Fiqrana

1 views

Lyrics

फ़िक़राना होके हम जिए
 खामखा हम जिए न क्यूँ
 बेपरवाह होके हम जिए
 खामखा हम जिए न क्यूँ
 फ़िक़राना होके हम जिए
 खामखा हम जिए न क्यूँ
 बेपरवाह होके हम जिए
 खामखा हम जिए न क्यूँ
 जीते है अड़ अड़ अड़ के हम
 गुर गुर गुर से हम
 मिलते है रोम रोम से हम
 चलते है दम दम दम से हम
 महकते गुलजारों में हम
 चमकते सितारों में हम
 दहकते अंगारों में हम
 लेहकते हव्वाओ में हम
 हो ये फ़िक़राना
 ये फ़िक़राना
 हो ये फ़िक़राना
 ये फ़िक़राना हो हो हो
 ♪
 थकगुल अपनी रंगत
 है शातिर अपनी सांगत
 थोड़े से हम है दीवाने
 यहीं है अपनी दौलत
 मैं पूरी कर लूँ हसरत
 न मनन की सारी मन्नत
 मुझे कोई रोक नहीं टोक
 नहीं मैं मैं माना
 हो शुरू सुकूं शरार
 मैं मजा सदा गवारा
 ये शक़ गवारा
 होने दे यह मुलाकातें
 थोड़े दिन थोड़ी सी रातें
 सोचेंगे फिर ये हम
 चाहेंगे या न चाहेंगे हम
 जीते है अड़ अड़ अड़ के हम
 गुर गुर गुर से हम
 मिलते है रोम रोम से हम
 चलते है दम दम दम से हम
 महकते गुलजारों में हम
 चमकते सितारों में हम
 दहकते अंगारों में हम
 लेहकते हव्वाओ में हम
 हो ये फ़िक़राना
 ये फ़िक़राना
 हो ये फ़िक़राना
 ये फ़िक़राना हो हो हो
 ♪
 है कातिल अपनी रंगत
 है शातिर अपनी सांगत
 थोड़े से हम है दीवाने
 यहीं है अपनी दौलत
 तोह कर ले सबसे ख़िलाफ़त
 तू बन जा मेरी मोहब्बत
 जहां से लग जाऊँगा
 मर जाऊँगा मैं मस्ताना
 हो शुरू करूँ इश्क़ गुजारा
 जो चले वह चले
 अपना है ज़माना
 होंगी संग दिल हमारे
 आसमान के यह तारे
 मिलेंगे तब तुम
 हम ख़ातर देंगे हम
 जीते है अड़ अड़ ादके हम
 गुर गुर गुर से हम
 मिलते है रोम रोम से हम
 चलते है दम दम दम से हम
 महकते गुलजारों में हम
 चमकते सितारों में हम
 दहकते अंगारों में हम
 लेहकते हव्वाओ में हम
 हो ये फ़िक़राना
 ये फ़िक़राना
 हो ये फ़िक़राना
 ये फ़िक़राना हो हो हो
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:21
Key
10
Tempo
100 BPM

Share

More Songs by A.R. Rahman

Albums by A.R. Rahman

Similar Songs