Pyar Mein Ai Mere Humdum
4
views
Lyrics
प्यार में, ऐ, मेरे हमदम, जान भी देंगे तुम पे हम प्यार में, ऐ, मेरे हमदम, जान भी देंगे तुम पे हम हम निभा जाएँगे ये वफ़ाएँ, सनम हम निभा जाएँगे ये वफ़ाएँ, सनम ♪ मर के भी, जान-ए-मन... मर के भी, जान-ए-मन, हम तुम्हें चाहेंगे फिर जनम लेंगे हम, लौटकर आएँगे ♪ प्यार हरगिज़ ना होगा कम, दूर कैसे रहेंगे हम? प्यार हरगिज़ ना होगा कम, दूर कैसे रहेंगे हम? हम निभा जाएँगे ये वफ़ाएँ, सनम हम निभा जाएँगे ये वफ़ाएँ, सनम ♪ जब तलक है ज़मीं... जब तलक है ज़मीं, ये मुझे है यकीं प्यार झुकता नहीं, प्यार मरता नहीं ♪ जब तलक दिल में है धड़कन, यही तुम से कहेंगे हम जब तलक दिल में है धड़कन, यही तुम से कहेंगे हम "प्यार था, प्यार है, ये रहेगा, सनम प्यार था, प्यार है, ये रहेगा, सनम"
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:33
- Key
- 9
- Tempo
- 112 BPM