Aapke Pyaar Mein Hum
11
views
Lyrics
आपके प्यार में हम सँवरने लगे देख के आपको हम निखरने लगे इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे आपके प्यार में हम सँवरने लगे आप जो इस तरह से तड़पायेंगे ऐसे आलम में पागल हो जायेंगे आप जो इस तरह से तड़पायेंगे ऐसे आलम में पागल हो जायेंगे वो मिल गया जिसकी हमें, कब से तलाश थी बेचैन-सी इन साँसों में जन्मों की प्यास थी जिस्म से रूह में हम उतरने लगे जिस्म से रूह में हम उतरने लगे इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे आपके प्यार में हम सँवरने लगे रूप की आँच से तन पिघल जायेगा आग लग जाएगी, मन मचल जायेगा रूप की आँच से तन पिघल जायेगा आग लग जाएगी, मन मचल जायेगा ये लब ज़रा टकराए जो, दिलबर के होंठ से चिंगारियाँ उड़ने लगी, शबनम की चोट से हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे आपके प्यार में हम सँवरने लगे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:28
- Key
- 7
- Tempo
- 78 BPM