Baba Ki Rani Hoon
1
views
Lyrics
बाबा की रानी हूँ, आँखों का पानी हूँ बाबा की रानी हूँ, आँखों का पानी हूँ बह जाना है जिसे, दो पल कहानी हूँ अम्मा की बिटिया हूँ, आँगन की मिटिया हूँ टुक-टुक निहारे जो परदेसी चिठिया हूँ ♪ ममता के आँचल में जो गीत गाए हैं बाबुल ने छूट-पूट जो सपने सजाए हैं वो याद आएँगे, गुप-चुप रुलाएँगे डोली के संग मेरे जब साथ जाएँगे बाबा की रानी हूँ, आँखों का पानी हूँ बाबा की रानी हूँ, आँखों का पानी हूँ बह जाना है जिसे, दो पल कहानी हूँ अम्मा की बिटिया हूँ, आँगन की मिटिया हूँ टुक-टुक निहारे जो परदेसी चिठिया हूँ परदेसी चिठिया हूँ परदेसी चिठिया हूँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:00
- Key
- 5
- Tempo
- 131 BPM