Dekha Hai Pehli Baar
11
views
Lyrics
देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार दिलबर, तुझे मिलने को कब से था मैं बेक़रार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार ♪ पलकें झुकाऊँ, तुझे दिल में बसाऊँ अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊँ पलकें झुकाऊँ, तुझे दिल में बसाऊँ अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊँ तू मेरा जिगर है, तू मेरी नज़र है तू मेरी आरज़ू, तू मेरा हमसफ़र है देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार ♪ मेरी अदाएँ, ये मेरी जवानी बस तेरे लिए है ये मेरी ज़िंदगानी मेरी अदाएँ, ये मेरी जवानी बस तेरे लिए है ये मेरी ज़िंदगानी तू मेरी ग़ज़ल है, तू मेरा तराना आ, तेरी धड़कनों पे लिख दूँ दिल का फ़साना देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार देखा है पहली बार जानम की आँखों में प्यार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार दिलबर, तुझे मिलने को कब से थी मैं बेक़रार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को क़रार देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:13
- Key
- 9
- Tempo
- 176 BPM