Haiya Hoo Kya Masti

2 views

Lyrics

(हैय्या हू)
 (हैय्या हू)
 (हैय्या हू)
 (हैय्या हू)
 हैय्या हू, क्या मस्ती, क्या जादू
 मैं और तू, क्या मस्ती, क्या जादू
 रोज़ कहाँ होती है, दिलबर, ऐसी मुलाक़ातें
 आँखों-आँखों में कर लें, आओ, दिल की बातें
 हैय्या हू, क्या मस्ती, क्या जादू
 मैं और तू, क्या मस्ती, क्या जादू
 रोज़ कहाँ होती है, दिलबर, ऐसी मुलाक़ातें
 आँखों-आँखों में कर लें, आओ, दिल की बातें
 हैय्या हू, क्या मस्ती, क्या जादू
 क्या जादू
 ♪
 आपकी सारी बातें अजब सी हैं
 भूरी-भूरी आँखें ग़ज़ब की है
 आपके जैसा चेहरा यहाँ कहाँ
 गेसू हसीं सुनहरा यहाँ कहाँ
 तू अलबेला (ओ-हो), मस्त अकेला (ओ-हो)
 तेरे जैसा कोई है कहीं ना, कहीं ना
 हाँ, हैय्या हू, क्या मस्ती, क्या जादू
 मैं और तू, क्या मस्ती, क्या जादू
 रोज़ कहाँ होती है, दिलबर, ऐसी मुलाक़ातें
 आँखों-आँखों में कर लें, आओ, दिल की बातें
 हैय्या हू, क्या मस्ती, क्या जादू
 क्या जादू
 ♪
 क्या है मेरा फ़साना, सुनो-सुनो
 टूटा है दिल दीवाना, सुनो-सुनो
 मैं ये बात बताऊँ किसे, भला?
 दर्द-ए-जिगर दिखाऊँ किसे, भला?
 इन ज़ख़्मों को (ओ-हो), उन लम्हों को (ओ-हो)
 याद करेंगे हम तो अब कभी ना, कभी ना
 हे, हैय्या हू, क्या मस्ती, क्या जादू
 मैं और तू, क्या मस्ती, क्या जादू
 रोज़ कहाँ होती है, दिलबर, ऐसी मुलाक़ातें
 आँखों-आँखों में कर लें, आओ, दिल की बातें
 हैय्या हू, क्या मस्ती, क्या जादू
 क्या जादू
 ♪
 मैं हूँ तेरी दीवानी, मेरे सनम
 तू है मेरी कहानी, मेरे सनम
 मैंने तुझे ही सोचा, तेरी क़सम
 मैंने तुझे ही चाहा, तेरी क़सम
 दिल में मेरे (ओ-हो) अरमाँ तेरे (ओ-हो)
 तेरे जैसा ना होगा कहीं ना, कहीं ना
 हैय्या हू, क्या मस्ती, क्या जादू
 मैं और तू, क्या मस्ती, क्या जादू
 रोज़ कहाँ होती है, दिलबर, ऐसी मुलाक़ातें
 आँखों-आँखों में कर लें, आओ, दिल की बातें
 हैय्या हू, (क्या मस्ती, क्या जादू)
 मैं और तू, (क्या मस्ती, क्या जादू)
 क्या जादू
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:15
Key
7
Tempo
105 BPM

Share

More Songs by Alka Yagnik

Albums by Alka Yagnik

Similar Songs