Itna Main Chaahoon - Duet Version
13
views
Lyrics
इतना मैं चाहूँ तुझे, कोई किसी को ना चाहे इतना मैं चाहूँ तुझे, हो-हो, कोई किसी को ना चाहे तू भी मुझ से प्यार करे... तू भी मुझ से प्यार करे, काश वो दिन भी आए इतना मैं चाहूँ तुझे, हो, कोई किसी को ना चाहे तेरे बारे में जब सोचूँ... तेरे बारे में जब सोचूँ, आँख मेरी भर आए इतना मैं चाहूँ तुझे, हो-हो, कोई किसी को ना चाहे ♪ तुम को नहीं मालूम, मैं तुझ से कितनी मोहब्बत करता हूँ याद में तेरी तन्हा-अकेला मैं तो आहें भरता हूँ नज़रें उठाऊँ, नज़रें झुकाऊँ... नज़रें उठाऊँ, नज़रें झुकाऊँ, सामने तू मुस्काए इतना मैं चाहूँ तुझे, कोई किसी को ना चाहे ♪ ख़ुद पे तो मैं पहरे लगा लूँ रोक ना पाऊँ यादों को भूल गया तू, मैं ना भूली उन क़समों, उन वादों को दूरी मुझ को जीने ना दे... दूरी मुझ को जीने ना दे, तन्हाई तड़पाए इतना मैं चाहूँ तुझे, कोई किसी को ना चाहे तू भी मुझ से प्यार करे... तू भी मुझ से प्यार करे, काश वो दिन भी आए इतना मैं चाहूँ तुझे, कोई किसी को ना चाहे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:21
- Key
- 2
- Tempo
- 81 BPM