Kahin Pyaar Na Ho Jaaye
9
views
Lyrics
कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए ♪ ऐ दिल, बता ये तुझे क्या हुआ तू है क्यूँ बेक़रार इतना? ऐ दिल, बता ये तुझे क्या हुआ तू है क्यूँ बेक़रार इतना? कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए ऐ दिल, बता ये तुझे क्या हुआ तू है क्यूँ बेक़रार इतना? ऐ दिल, बता ये तुझे क्या हुआ तू है क्यूँ बेक़रार इतना? कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए ♪ राहों में रुक जाऊँ मैं चलते-चलते हँसते हुए मैं तो रोने लगूँ तन्हाइयों में उसे याद कर के डर है, मैं पागल ना होने लगूँ मैंने पहली बार ले के उसका प्यार किया है सिंगार, हो-ओ कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए ऐ दिल, बता ये तुझे क्या हुआ तू है क्यूँ बेक़रार इतना? ♪ रख ली है तस्वीर दिल में छुपा के सह ना सकूँ एक पल दूरियाँ जी ना सकूँगा मैं उसको भुला के मेरे भी दिल की हैं मजबूरियाँ मुझे बार-बार है इंतज़ार कब आए यार, हो-ओ कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए ऐ दिल, बता ये तुझे क्या हुआ तू है क्यूँ बेक़रार इतना? कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए कहीं प्यार ना हो जाए
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:18
- Key
- 1
- Tempo
- 129 BPM