Kaho Toh Zara
1
views
Lyrics
कहो तो ज़रा चूम लूँ मचलती बहार में कहो तो ज़रा चूम लूँ मचलती बहार में दिल कहता है, जान-ए-जानाँ हद से गुज़र जाऊँ प्यार में कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस ख़ुमार में कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस ख़ुमार में दिल कहता है, जान-ए-जानाँ हद से गुज़र जाऊँ प्यार में कहो तो ज़रा चूम लूँ मचलती बहार में कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस ख़ुमार में ♪ गेसुओं से रेशमी ख़ुशबू चुरा लूँ इन लबों से शबनमी लाली उड़ा लूँ छोड़ो, शरम आए, मैं क्या करूँ शरमाना क्या, घबराना क्या कुछ भी ना अब इख़्तियार में कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस ख़ुमार में कहो तो ज़रा चूम लूँ मचलती बहार में ♪ देखती हैं हर घड़ी तुमको निगाहें चाहती हैं बस तुम्हें गोरी ये बाँहें होके जुदा तुमसे जीना नहीं इन पलकों में सपने लेके बैठी हूँ मैं इंतज़ार में कहो तो ज़रा चूम लूँ मचलती बहार में कहो तो ज़रा चूम लूँ मचलती बहार में दिल कहता है, जान-ए-जानाँ हद से गुज़र जाऊँ प्यार में कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस ख़ुमार में कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस ख़ुमार में दिल कहता है, जान-ए-जानाँ हद से गुज़र जाऊँ प्यार में कहो तो ज़रा चूम लूँ मचलती बहार में कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस ख़ुमार में
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:19
- Key
- 2
- Tempo
- 134 BPM