Kitna Pyaara Hai - Jhankar
2
views
Lyrics
कितना प्यारा है ये चेहरा, जिस पे हम मरते हैं कितना प्यारा है ये चेहरा, जिस पे हम मरते हैं ये ना जाने कि इसे कितना प्यार करते हैं कितना प्यारा है ये चेहरा, जिस पे हम मरते हैं कितना प्यारा... ♪ "दर्द-ओ-ग़म मिल के सहेंगे," ये इरादा कर लें "हम ना टूटेंगे कभी," आओ ये वादा कर लें हम बिखर जाने के खयाल से भी डरते हैं हम बिखर जाने के खयाल से भी डरते हैं कितना प्यारा है ये चेहरा, जिस पे हम मरते हैं कितना प्यारा... ♪ ये सफ़र प्यार का होता है बड़ा ही मुश्किल गिर के जो सँभले, उसी को मिले इस में मंज़िल राह कैसी भी हो, हम शौक़ से गुज़रते हैं राह कैसी भी हो, हम शौक़ से गुज़रते हैं कितना प्यारा है ये चेहरा, जिस पे हम मरते हैं ये ना जाने कि इसे कितना प्यार करते हैं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:16
- Key
- 7
- Tempo
- 90 BPM