Kuchh Aisa Jahan
1
views
Lyrics
कुछ ऐसा जहाँ हम बनाए जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा कुछ ऐसा जहाँ हम बनाए जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा पहला सावन का बादल पहला लहराता आँचल पहला भँवरा वो पागल जहाँ पहला प्यार हो कुछ ऐसा जहाँ हम बनाए जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा कुछ ऐसा जहाँ हम बनाए जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा पहला सावन का बादल पहला लहराता आँचल पहला भँवरा वो पागल जहाँ पहला प्यार हो ♪ पहली कली ने पहली घटा से क्या कहा है? सुन ज़रा बारिश की पहली बूँदें तुम सूरज की पहली किरणें तुम और मेरा पहला-पहला प्यार तुम ♪ कुछ ऐसा जहाँ हम बनाए जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा कुछ ऐसा जहाँ हम बनाए जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा पहला सावन का बादल पहला लहराता आँचल पहला भँवरा वो पागल जहाँ पहला प्यार हो ♪ पहली तमन्ना पहली वो ख़ाहिश तू ही तू है जाँ मेरी प्यार का पहला वादा तुम आँखों का पहला सपना तुम और ख़ुशी का पहला-पहला आँसू तुम ♪ कुछ ऐसा जहाँ हम बनाए जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा कुछ ऐसा जहाँ हम बनाए जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा पहला सावन का बादल पहला लहराता आँचल पहला भँवरा वो पागल जहाँ पहला प्यार हो
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:32
- Key
- 2
- Tempo
- 89 BPM