Mere Sar Pe Tera Saya
2
views
Lyrics
मेरे सर पे तेरा साया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
तेरा मन में प्यार बसाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
माँ वैष्णो तेरा आसरा, माँ ज्वाला तेरा आसरा
(माँ वैष्णो तेरा आसरा, माँ ज्वाला तेरा आसरा)
मेरे सर पे तेरा साया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
तेरा मन में प्यार बसाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
♪
याद में तेरी मगन सदा ही, मैया, मैं तो रहती हूँ
(याद में तेरी मगन सदा ही, मैया, मैं तो रहती हूँ)
हो, "जय माता की, जय माता की", बार-बार मैं कहती हूँ
("जय माता की, जय माता की", बार-बार मैं कहती हूँ)
मैंने तेरा ध्यान लगाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
मैंने तेरा ध्यान लगाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
माँ वैष्णो तेरा आसरा, माँ ज्वाला तेरा आसरा
(माँ वैष्णो तेरा आसरा, माँ ज्वाला तेरा आसरा)
मेरे सर पे तेरा साया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
तेरा मन में प्यार बसाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
♪
ये निगाहें तेरी राहें देखें शाम-सवेरे, माँ
(ये निगाहें तेरी राहें देखें शाम-सवेरे, माँ)
ओ, आजा करके शेर सवारी, दर्शन माँगूँ तेरे, माँ
(आजा करके शेर सवारी, दर्शन माँगूँ तेरे, माँ)
तेरे आगे शीश झुकाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
तेरे आगे शीश झुकाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
माँ वैष्णो तेरा आसरा, माँ ज्वाला तेरा आसरा
(माँ वैष्णो तेरा आसरा, माँ ज्वाला तेरा आसरा)
मेरे सर पे तेरा साया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
तेरा मन में प्यार बसाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
♪
फ़ानी दुनिया में बिन तेरे और कोई ना मेरा, माँ
(फ़ानी दुनिया में बिन तेरे और कोई ना मेरा, माँ)
बिगड़े काज सँवारो मेरे, क्या बिगड़ेगा तेरा, माँ?
(बिगड़े काज सँवारो मेरे, क्या बिगड़ेगा तेरा, माँ?)
तूने सबको गले लगाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
तूने सबको गले लगाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
माँ वैष्णो तेरा आसरा, माँ ज्वाला तेरा आसरा
(माँ वैष्णो तेरा आसरा, माँ ज्वाला तेरा आसरा)
मेरे सर पे तेरा साया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
तेरा मन में प्यार बसाया, माँ, मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
मुझे तेरा आसरा (मुझे तेरा आसरा)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:25
- Key
- 11
- Tempo
- 172 BPM