Milenge Milenge
1
views
Lyrics
तक़दीर पे हमको पूरा यक़ीन है महबूब हमारा सबसे हसीन है तेरी चाहत है दिल को, तेरी चाहत है तेरी हसरत है दिल को तेरी मोहब्बत में डूबे हैं ♪ तक़दीर पे हमको पूरा यक़ीन है महबूब हमारा सबसे हसीन है तेरी चाहत है दिल को, तेरी चाहत है तेरी हसरत है दिल को तेरी मोहब्बत में डूबे हैं मिलेंगे, मिलेंगे हाँ, मिलेंगे, मिलेंगे मिलेंगे, मिलेंगे आपसे यक़ीनन मिलेंगे, मिलेंगे हो, ਸੋਹਣੇਯਾ, ਮਨ ਮੋਹਣੇਆ मिलेंगे, मिलेंगे हाँ, मिलेंगे, मिलेंगे ♪ ओ, मेरे जान-ए-जिगर, तुमको नहीं ये ख़बर बस तुझको ही ढूँढे हर पल ये मेरी नज़र सामने कभी तो आओगे, कब तलक मुझे तड़पाओगे? सामने कभी तो आओगे, कब तलक मुझे तड़पाओगे? Whoa, ऐसा दीवानापन है, दीवानापन है साँसें हैं बहकी-बहकी पागल-पागल हर धड़कन है मिलेंगे, मिलेंगे हाँ, मिलेंगे, मिलेंगे ♪ मैं गुमशुदा हो गई, क्या से मैं क्या हो गई, रे भूल के मैं सारी दुनिया को तुझमें खो गई तुमसे मिलने को बेक़रार मैं, हो गई हूँ रथ पे सवार मैं कितने हम तन्हा-तन्हा, कितने हम तन्हा तुझको सोचे हर लम्हा तुझको ही माँगे उस रब से मिलेंगे, मिलेंगे मिलेंगे, मिलेंगे आपसे यक़ीनन मिलेंगे, मिलेंगे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:09
- Key
- 11
- Tempo
- 194 BPM