Tera Dilbar

2 views

Lyrics

तेरा दिलबर, तेरा साथी
 ले आएगा ढोल-बाराती
 तेरा दिलबर, तेरा साथी
 ले आएगा ढोल-बाराती
 तुझे हमनशीं, ले जाएगा
 डोली में बिठा के
 मेरा दिलबर, मेरा साथी
 ले आएगा ढोल-बाराती
 मुझे है यक़ीं, ले जाएगा
 डोली में बिठा के
 तेरा दिलबर, तेरा साथी
 ले आएगा ढोल-बाराती
 ♪
 दुनिया वाले दिलवालों से जाने क्यूँ जलते हैं
 ना पूछो, वो छुप-छुप के कैसी चालें चलते हैं
 ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो-हो
 अपने आगे अब उन की ना कोई चाल चलेगी
 इस दिल के अंगारे में ना उन की दाल गलेगी
 ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो
 मेहँदी-जोड़ा, घोड़े-हाथी
 ले आएगा ढोल-बाराती
 तुझे हमनशीं, ले जाएगा
 डोली में बिठा के
 तेरा दिलबर, तेरा साथी
 ले आएगा ढोल बाराती
 ♪
 दूर खड़ी क्या देख रही है? आ, बाँहों में आ रे
 तेरी मांग में भर दूँगा मैं ला के चाँद-सितारे
 ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो
 मैंने जिस का सपना देखा, ये तो रात वही है
 मारे ख़ुशी के छम-छम करके पायल नाच रही है
 ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो, ओ-हो-हो
 सुंदर परियाँ नाचती-गाती
 ले आएगा ढोल-बाराती
 मुझे है यक़ीं, ले जाएगा
 डोली में बिठा के
 तेरा दिलबर, तेरा साथी
 ले आएगा ढोल-बाराती
 तुझे हमनशीं, ले जाएगा
 डोली में बिठा के
 मेरा दिलबर, मेरा साथी
 ले आएगा ढोल-बाराती
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:56
Key
9
Tempo
98 BPM

Share

More Songs by Alka Yagnik

Albums by Alka Yagnik

Similar Songs