Tere Naam
8
views
Lyrics
तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम हो, जीवन अपना सारा सनम ♪ तेरे नाम तेरे नाम तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम हो, जीवन अपना सारा सनम प्यार बहुत करते हैं तुमसे इश्क़ है तू हमारा सनम हो, इश्क़ है तू हमारा सनम ♪ तेरे इश्क़ ने साथिया मेरा हाल क्या कर दिया तेरे इश्क़ ने साथिया मेरा हाल क्या कर दिया नींदों में आँखों में प्यासे ख्वाबों में तू ही तू है यारा महकी साँसों में हर बेचैनी रह-रह के ये कहती है हर धड़कन में तेरी चाहत रहती है तेरे बिना तेरे बिना तेरे बिना नामुमकिन है ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम हो, ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम ♪ लगी चोट न लगी चोट न लगी चोट न इश्क़ का धागा टूटे न लगी चोट न लगी चोट न लगी चोट न इश्क़ का धागा टूटे न तेरे इश्क़ ने साथिया तेरा हाल क्या करदिया तेरे इश्क़ ने साथिया तेरा हाल क्या करदिया दूरी है मजबूरी है तन्हाई है तेरी याद हमें किस मोड़ पे लाई है अपनी तो मंज़िल है तेरी राहों में जीना-मरना है अब तेरी बाहों में तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए इस दुनिया का हर सितम है गँवारा सनम हो, हर सितम है गँवारा सनम तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम हो, जीवन अपना सारा सनम ♪ तेरे नाम (तेरे नाम)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:30
- Key
- 4
- Tempo
- 88 BPM