Tune Zindagi Mein (Female Version) - From "Humraaz"
10
views
Lyrics
तूने ज़िंदगी में आ के... तूने ज़िंदगी में आ के ज़िंदगी, हो, ज़िंदगी बदल दी तूने प्यार यूँ निभा के ज़िंदगी, हो, ज़िंदगी बदल दी तूने ज़िंदगी में आ के ज़िंदगी, हो, ज़िंदगी बदल दी ज़िंदगी बदल दी ♪ इश्क़ में तेरे हम क्या से क्या हो गए भूल कर ये जहाँ, बस तुम्हारे हो गए तेरे बिन, ऐ सनम, थे अधूरे से हम मिल गए तुम हमें, ख़्वाब पूरे हो गए तूने फ़ासले मिटा के... तूने फ़ासले मिटा के ज़िंदगी, हो, ज़िंदगी बदल दी तूने ज़िंदगी में आ के ज़िंदगी, हो, ज़िंदगी बदल दी ज़िंदगी बदल दी ♪ ऐसी दीवानगी हम ने देखी नहीं जान-ए-जाँ, सोच कर हम को लगता है डर ये तो इक दौर है, सच तो कुछ और है कल जो आने वाला है उस की किस को ख़बर इस मोड़ पे यूँ ला के... इस मोड़ पे यूँ ला के ज़िंदगी, हो, ज़िंदगी बदल दी तूने ज़िंदगी में आ के ज़िंदगी, हो, ज़िंदगी बदल दी ज़िंदगी बदल दी, ज़िंदगी बदल दी ज़िंदगी बदल दी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:13
- Key
- 5
- Tempo
- 172 BPM