Koi Jaane Na (Title Track) [From "Koi Jaane Na"]

2 views

Lyrics

मुसाफ़िरा सा दिल मेरा
 तू मिली, थम गया
 मेहरबाँ जो तू हुआ
 ख़ुशी मिली, ग़म गया
 पहले सा कुछ भी है नहीं
 लगूँ मैं खुद को अजनबी
 तेरे क़रीब हूँ
 नसीब यूँ धड़के है अभी
 यही इश्क़ है, यही इश्क़ है
 कोई जाने ना, कोई जाने ना, यही इश्क़ है
 यही इश्क़ है, यही इश्क़ है
 कोई जाने ना, कोई जाने ना, यही इश्क़ है, हो
 ♪
 तुझ पे ही जा रही ये नज़र जाने क्यूँ
 हो रहा अजीब सा ये असर जाने क्यूँ
 Hmm-mmm
 तुझ पे ही जा रही ये नज़र जाने क्यूँ
 हो रहा अजीब सा ये असर जाने क्यूँ
 राहें ये कहती हैं सभी
 बातें ये कहनी थी कभी
 तेरे क़रीब हूँ
 नसीब यूँ धड़के है अभी
 यही इश्क़ है, यही इश्क़ है
 कोई जाने ना, कोई जाने ना, यही इश्क़ है
 यही इश्क़ है, यही इश्क़ है
 कोई जाने ना, कोई जाने ना, यही इश्क़ है, ओ
 ♪
 I've been on the journey, baby, riding solo
 I'll show you the way, maybe you can follow
 Leave it all behind, let's run away, me and you
 मुसाफ़िरा सा दिल मेरा
 तू मिली, थम गया
 मेहरबाँ जो तू हुआ
 ख़ुशी मिली, ग़म गया
 यही इश्क़ है (यही इश्क़ है)
 यही इश्क़ है (यही इश्क़ है)
 कोई जाने ना, कोई जाने ना, यही इश्क़ है
 यही इश्क़ है (यही इश्क़ है)
 यही इश्क़ है (यही इश्क़ है)
 कोई जाने ना, कोई जाने ना, यही इश्क़ है
 यही इश्क़ है
 यही इश्क़ है, यही इश्क़ है
 यही इश्क़ है (यही इश्क़ है)
 यही इश्क़ है, इश्क़ है
 यही इश्क़ है, इश्क़ है (यही इश्क़ है)
 यही इश्क़ है, इश्क़ है, इश्क़ है
 Oh-oh-oh-oh, oh-oh, yeah
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:31
Key
2
Tempo
176 BPM

Share

More Songs by Amaal Mallik

Albums by Amaal Mallik

Similar Songs