Lagan Laagi Re - Reprise
1
views
Lyrics
कैसे तुम्हें बताऊँ, ओ, सनम कि तुम से ही प्यार है? कैसे तुम्हें समझाऊँ, ओ, सनम तुम्हारा इंतज़ार है? ♪ लगन लागी रे तोहसे, पिया रे बलम केसरी, तोहसे पिया रे लगन लागी रे, तोहसे लागी रे बलम केसरी, तोहसे लागी रे ♪ लगन लागी रे तोहसे, पिया रे बलम केसरी, तोहसे पिया रे लगन लागी रे, तोहसे लागी रे बलम केसरी, तोहसे लागी रे ♪ जी में ऐसे बसे, जाने क्या जादू किया है मोगरे फूल सी मैं खिली लमहा हर पल जुड़ा, तुम से ही रंगीनियाँ हैं सौंधी सी खुशबुएँ महकी सी लगन लागी रे, तोहसे लागी रे बलम केसरी, तोहसे लागी रे कैसे तुम्हें बताऊँ, ओ, सनम कि तुम से ही प्यार है? कैसे तुम्हें समझाऊँ, ओ, सनम तुम्हारा इंतज़ार है? लगन लागी रे लगन लागी रे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:19
- Key
- 10
- Tempo
- 120 BPM