Rubaaiyaan
1
views
Lyrics
गुमनाम अँधेरों के साए आवाज़ के राज़ छुपाएँ उड़े, अब्र से जा टकराए टुकड़े-टुकड़े दोहराएँ ਮੇਰੇ ਤਿੜਕੇ ਦਿਲ ਦੀ ਰੁਬਾਈਆਂ ਮੇਰੇ ਤਿੜਕੇ ਦਿਲ ਦੀ ਰੁਬਾਈਆਂ तेरे कानों में घुल सी जाएँ मिसरी सी ज़बान पे आए तेरी साँसों की धुन में समाए टुकड़े-टुकड़े दोहराएँ ਮੇਰੇ ਤਿੜਕੇ ਦਿਲ ਦੀ ਰੁਬਾਈਆਂ ਮੇਰੇ ਤਿੜਕੇ ਦਿਲ ਦੀ ਰੁਬਾਈਆਂ किसी रागिनी में, ग़ज़ल की शकल में आऊँगा मैं तुमसे मिलने, हज़ूर ख़्वाबों की बंदिश की लौ बुझाकर दूँगा दख़ल बन यादों का नूर कोमल सुरों सा हौले से आकर चूमूँगा मैं तेरा तीखा ग़ुरूर शाख़ों की सूनी बाँहें ये शजर, ये सर्द हवाएँ तेरे अक्स के ज़ख्म सुलाएँ टुकड़े-टुकड़े दोहराएँ पपीहे की प्रेम-निशानियाँ पपीहे की प्रेम-निशानियाँ ਮੇਰੇ ਤਿੜਕੇ ਦਿਲ ਦੀ ਰੁਬਾਈਆਂ ਮੇਰੇ ਤਿੜਕੇ ਦਿਲ ਦੀ ਰੁਬਾਈਆਂ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:13
- Key
- 4
- Tempo
- 98 BPM