Phir Na Milen Kabhi (From "Malang - Unleash The Madness")

1 views

Lyrics

अब के गए घर से जो तेरे, फिर ना लौट आऊँगा
 तू भी मुझे भूल जाना, मैं भी भूल जाऊँगा
 अब के गए घर से जो तेरे, फिर ना लौट आऊँगा
 तू भी मुझे भूल जाना, मैं भी भूल जाऊँगा
 चलते-चलते करता सलाम आख़िरी
 रब से अब तो माँगूँ बस दुआ यही
 हम फिर ना मिलें कभी
 हम फिर ना मिलें कभी
 हम फिर ना मिलें कभी
 फिर ना मिलें कभी (फिर ना मिलें)
 कभी ना मिलें
 ♪
 मिलते-मिलते हम तेरे ना हो जाएँ
 मुझ को डर है मेरे ग़म कम ना हो जाएँ
 अनजाने हैं दोनों, यारम ना हो जाएँ
 जी ना सकूँ तनहा, ये आलम ना हो जाएँ
 अच्छी है मेरे लिए तेरी कमी
 तू आसमाँ है और मैं हूँ ज़मीं
 हम फिर ना मिलें कभी
 हम फिर ना मिलें कभी
 हम फिर ना मिलें कभी
 फिर ना मिलें कभी
 हम फिर ना मिलें कभी
 ♪
 अहसास ना हुआ कि जुदा होने लगे
 देखो हँसते-हँसते हम रोने लगे
 क्यूँ बेवजह मैंने इस इश्क़ को छुआ?
 पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुआ
 तेरी गली में मुझ को जाना नहीं
 तू याद मुझ को अब आना नहीं
 हम फिर ना मिलें कभी
 हम फिर ना मिलें कभी
 हम फिर ना मिलें कभी
 फिर ना मिलें कभी
 हम फिर ना मिलें कहीं भी
 कभी ना मिलें, कभी ना मिलें
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:59
Key
8
Tempo
164 BPM

Share

More Songs by Ankit Tiwari

Albums by Ankit Tiwari

Similar Songs