Aahista

2 views

Lyrics

हमें आहिस्ता चलना है
 तुम्हें है वक़्त की कमी
 जो ख़ामोशी में हरकत है
 वो शोर-ओ-गुल में है नहीं
 ♪
 हमें आहिस्ता चलना है
 तुम्हें है वक़्त की कमी
 हमें रस्तों में खोना है
 तुम्हें मंज़िल की है जल्दी
 चलते-चलते रुक भी जाएँ
 आओ राहों में
 चलते-चलते रुक भी जाएँ
 आओ राहों में
 भले थम जाएँ एक पल ही
 भरें साँसें कुछ फ़ुर्सत की
 ♪
 हमें आहिस्ता चलना है
 तुम्हें है वक़्त की कमी
 हमें इस पल में रुकना है
 तुम्हें आगे की है जल्दी
 ♪
 चलते-चलते रुक भी जाएँ
 आओ राहों में
 चलते-चलते रुक भी जाएँ
 आओ राहों में
 भले थम जाएँ एक पल ही
 भरें साँसें कुछ फ़ुर्सत की
 ♪
 हमें आहिस्ता चलना है
 तुम्हें है वक़्त की कमी
 जो ख़ामोशी में हरकत है
 वो शोर-ओ-गुल में है नहीं
 वो शोर-ओ-गुल में है नहीं
 वो शोर-ओ-गुल में है नहीं
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:48
Key
10
Tempo
95 BPM

Share

More Songs by Ankur Tewari

Albums by Ankur Tewari

Similar Songs