Teri Yaad
1
views
Lyrics
रात एक क़िस्से में हुआ था ज़िक्र तेरा बातों ही बातों में फिर हो गया सवेरा एक उदासी सी वो ना गई शोर-गुल धुएँ में गुज़र गया था सारा रात को जो लौटा घर थका-थका सा हारा उदासी वो, वो ना गई ♪ चाय की फिर पी गरम-गरम प्याली सिगरेटों के धुएँ में गुज़री थी रात सारी एक उदासी वो, वो ना गई तेरी याद में एक और शाम गुज़रे तेरी याद में एक और जाम गुज़रे ♪ शाम हुई रात, रात बनी सवेरा एक और क़िस्से में हुआ था ज़िक्र तेरा उदासी वो, वो ना गई तेरी याद में एक और शाम गुज़रे तेरी याद में एक और जाम गुज़रे तेरी याद में एक और शाम गुज़रे तेरी याद में एक और जाम गुज़रे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:13
- Key
- 4
- Tempo
- 116 BPM