Ding Dong

1 views

Lyrics

महबूबा, महबूबा, महबूबा, महबूबा
 तू है मेरे दिल का अजूबा, अजूबा, अजूबा
 ♪
 तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले
 तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले
 तूने क्या किया? ये क्या हुआ?
 दिल ding-dong-ding डोले
 Hey, दिल ding-dong-ding डोले
 ♪
 तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले
 तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले
 तूने क्या किया? ये क्या हुआ?
 दिल ding-dong-ding डोले
 ए, दिल ding-dong-ding डोले
 ♪
 नज़रें मिला के पलकें झुकाए
 अपना दीवाना मुझको बनाए
 नज़रें मिला के पलकें झुकाए
 अपना दीवाना मुझको बनाए
 ऐसी बातों से कुछ होता है
 नींद उड़ती है, चैन खोता है
 इन बाँहों में अब आने दे (आने दे, आने दे)
 जादू का जादू छाने दे (छाने दे, छाने दे)
 इन बाँहों में अब आने दे, जादू का जादू छाने दे
 है क़सम तुझे, ऐसे ना मुझे तड़पा
 ♪
 तेरे ख़ाब की आवारगी सर पे चढ़ के बोले
 तूने क्या किया? ये क्या हुआ?
 दिल ding-dong-ding डोले
 ए, दिल ding-dong-ding डोले
 ♪
 १६ बरस तो मैंने सँभाला
 इस दिल को तूने मुश्किल में डाला
 १६ बरस तो मैंने सँभाला
 इस दिल को तूने मुश्किल में डाला
 इस उमर में ही दिल धड़कता है
 मिलने-जुलने को ये तड़पता है
 अब तन्हाई तड़पाती है (तड़पाती है, तड़पाती है)
 बेचैनी बढ़ती जाती है (बेचैनी बढ़ती जाती है)
 अब तन्हाई तड़पाती है, बेचैनी बढ़ती जाती है
 ये दर्द है क्या? ये प्यास है क्या? इतना तू मुझे समझा
 ♪
 ये बेख़ुदी, ये आशिक़ी सर पे चढ़ के बोले
 तूने क्या किया? ये क्या हुआ?
 दिल ding-dong-ding डोले
 दिल ding-dong-ding डोले
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:46
Key
10
Tempo
135 BPM

Share

More Songs by Anu Malik

Albums by Anu Malik

Similar Songs