Hey Shambhu Baba Mere Bhole Nath

1 views

Lyrics

शिव नाम से है जगत में उजाला
 हरि भक्तों के है मन में शिवाला
 ♪
 हे शंभू बाबा, मेरे भोलेनाथ
 तीनों लोक में तू ही तू
 श्रद्धा-सुमन, मेरा मन बेल-पतरी
 जीवन भी अर्पण कर दूँ
 हे शंभू बाबा, मेरे भोलेनाथ
 तीनों लोक में तू ही तू
 श्रद्धा-सुमन, मेरा मन बेल-पतरी
 जीवन भी अर्पण कर दूँ
 हे शंभू बाबा, मेरे भोलेनाथ
 तीनों लोक में तू ही तू
 ♪
 जग का स्वामी है तू, अंतर्यामी है तू
 मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
 तेरी शक्ति अपार, तेरा पावन है द्वार
 तेरी पूजा मेरा जीवन आधार
 धूल तेरे चरणों की लेकर
 जीवन को साकार किया
 हे शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ
 तीनों लोक में तू ही तू
 ♪
 मन में है कामना, और कुछ जानूँ ना
 ज़िंदगी-भर करूँ तेरी आराधना
 सुख की पहचान दे, तू मुझे ज्ञान दे
 प्रेम सबसे करूँ, ऐसा वरदान दे
 तूने दिया बल निर्बल को
 अज्ञानी को ज्ञान दिया
 हे शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ
 तीनों लोक में तू ही तू
 श्रद्धा-सुमन, मेरा मन बेल-पतरी
 जीवन भी अर्पण कर दूँ
 हे शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ
 तीनों लोक में तू ही तू
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:40
Key
6
Tempo
85 BPM

Share

More Songs by Anuradha Paudwal

Albums by Anuradha Paudwal

Similar Songs