Heeriye (feat. Shreya Ghoshal) - From "Happy Hardy And Heer"; DJ Rink Remix

2 views

Lyrics

है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
 है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
 ਓ, ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
 है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
 ♪
 धूप में तुझसे ठंडक, सर्द में तुझसे राहत
 रूह की तुम शिद्दत हो, आह की तुम हो चाहत
 दवा-दवा में तू है
 जफ़ा-जफ़ा में तू है
 शफ़ा-शफ़ा में तू है
 मेरे ख़ुदा, मेरे ख़ुदा, मेरे ख़ुदा
 इश्क़ मज़हब, जैसे ख़ुदा
 इश्क़ निस्बत, जैसे दुआ
 इश्क़ सोहबत, जैसे वफ़ा
 इश्क़ फ़ितरत, जैसे नशा
 ਓ, ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
 है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
 है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
 ਓ, ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
 है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
 ♪
 सरफिरा फ़साना
 ♪
 तेरी आँखों में हम अपनी ज़िंदगी का
 हर एक सपना देखते हैं, ਓ, ਰਾਂਝਣਾ
 ♪
 अश्क़ों में तेरी ख़ुशियाँ
 पल में बस बीती सदियाँ
 दिन सी ये लगती रतियाँ
 खट्टी-मीठी ये बतियाँ
 सबा-सबा में तू है
 हवा-हवा में तू है
 घटा-घटा में तू है
 मेरे ख़ुदा, मेरे ख़ुदा, मेरे ख़ुदा
 इश्क़ क़ुदरत, जैसे फ़ना
 इश्क़ तोहमत, जैसे सज़ा
 इश्क़ मज़हब, जैसे ख़ुदा
 इश्क़ निस्बत, जैसे दुआ
 ਓ, ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
 है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
 है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
 ਓ, ਹੀਰੀਏ, मेरी सुन ज़रा
 है इश्क़ मेरा सरफिरा फ़साना
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:57
Key
8
Tempo
130 BPM

Share

More Songs by Arijit Singh

Albums by Arijit Singh

Similar Songs