Lamha - Reprise
2
views
Lyrics
लमहा तेरा-मेरा ढूँढा किए थे कहाँ-कहाँ ना जाने लम्हों के हैं ताने-बाने, दिल ना पहचाने तुझे हम रोक लें या जाने दें? आने दे नई सुबह को ख़ाब आकाश में यूँ लहराने दे बादल आने दे, बरस जाने दे लमहा ये तेरा, लमहा ये मेरा लम्हों का फेरा, दोष तेरा, ना मेरा ♪ ये तेरी-मेरी दुनिया, mmm-hmm-hmm है बस एक लमहा, mmm-hmm-hmm तिनका हाथों से उड़ा दिल का बिछड़ना, दिल का मिलना एक लमहा इस को तो रोको ज़रा फिर ना मिले धड़कन से भरा ये लमहा फिर ना मिले दूसरा ये लमहा, लम्हों को लौटा दे तुझे हम रोक लें या जाने दें? आने दे नई सुबह को ख़ाब आकाश में यूँ लहराने दे बादल आने दे, बरस जाने दे लमहा ये तेरा, लमहा ये मेरा लम्हों का फेरा, दोष तेरा, ना मेरा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:20
- Key
- 8
- Tempo
- 174 BPM