Mitra Re
3
views
Lyrics
माना रस्ते रात पड़ी है पर तू जाने होगी सुबह माना चलते साँस चढ़ी है पर ना हारा दिल ये तेरा दिन भले-बुरे जो मिलें, ढल जाएँ टलते-टलते ये मुश्किलें टल जाएँ सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे? तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे? तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे ♪ मन के घाव को भर दे, मौला दिल को सबर-शुकर दे, मौला जब कोई नहीं तेरा, तब भी वो तेरा है आजा वे, आ, वो ही तो बसेरा है नूर वही है, रूह का सवेरा है आजा वे, आ, वो ही तो बसेरा है सुन ले, ओ, मित्रा, क्यूँ तू जाने ना? सुन ले, ओ, मित्रा, क्यूँ तू जाने ना? ओ, सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे? तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे? तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे काया भी वो, साया भी वो, सरमाया वो तेरा महरम भी वो, मरहम भी वो, हमदम भी वो तेरा काया भी वो, साया भी वो, सरमाया वो तेरा महरम भी वो, मरहम भी वो, हमदम भी वो तेरा सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे? तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे? तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे वो ही तो है एक यार तेरा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:41
- Key
- 7
- Tempo
- 82 BPM