Palat - Tera Hero Idhar Hai
1
views
Lyrics
देखा है तुझको जबसे हाए मैं तो हिल गया लगता है मेरे सीने से दिल निकल गया देखा है तुझको जबसे हाए मैं तो हिल गया लगता है मेरे सीने से दिल निकल गया मम्मी से क्या Daddy से भी मिलाऊंगा तुझे अरे जो भी मैं कहूं तुझे लगता है क्यूं ग़लत पलट तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तो पलट तुझे इतनी भी खबर है कि तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है अरे आ कहीं Coffee पिलाऊं तुझे मैं अरे आ कोई Picture दिखाऊं तुझे मैं चल ले चलूं तुझको ऐसी जगह ओ मेरी जान-ए-जान जहां हमको नही हो किसी की खबर जहां लगे लगे ना किसी की नज़र अरे जो भी मैं कहूं तुझे लगता है क्यूं ग़लत पलट तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तो पलट तुझे इतनी भी खबर है कि तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है हो कहता है क्यूं मुझसे ज़माना अरे हाँ नहीं आसान है तुझको पाना आ तेरे नखरे उठाऊं सनम मुझको तेरी कसम टांग दूं चांद को तेरी खिड़की पे मैं टांक दूं जान को तेरी कुरती में मैं अरे जो भी मैं कहूं तुझे लगता है क्यूं ग़लत अरे पलट तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तो पलट ना तुझे इतनी भी खबर है कि तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:30
- Key
- 9
- Tempo
- 96 BPM