Tujhe Kitna Chahne Lage Remix
2
views
Lyrics
दिल का दरिया बह ही गया इश्क़ इबादत बन ही गया खुद को मुझे तू सौंप दे मेरी ज़रूरत तू बन गया बात दिल की नज़रों ने की सच कह रहा, तेरी क़सम तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम तुझे कितना चाहने लगे हम तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम तुझे कितना चाहने लगे हम ♪ तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम तुझे कितना चाहने लगे हम तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम तुझे कितना चाहने लगे हम ♪ इस जगह आ गईं चाहतें अब मेरी छीन लूँगा तुम्हें सारी दुनिया से ही तेरे इश्क़ पे, हाँ, हक़ मेरा ही तो है कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी जिस रास्ते तू ना मिले उस पे ना हों मेरे क़दम तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम तुझे कितना चाहने लगे हम ♪ (तुझे कितना चाहने लगे हम)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:06
- Key
- 11
- Tempo
- 130 BPM