Main Rahoon Ya Na Rahoon (From "Main Rahoon Ya Na Rahoon")

2 views

Lyrics

मैं रहूँ या ना रहूँ
 तुम मुझ में कहीं बाक़ी रहना
 मुझे नींद आए जो आख़िरी
 तुम ख़्वाबों में आते रहना
 बस इतना है तुम से कहना
 बस इतना है तुम से कहना
 बस इतना है तुम से कहना
 बस इतना है तुम से कहना
 मैं रहूँ या ना रहूँ
 तुम मुझ में कहीं बाक़ी रहना
 ♪
 किसी रोज़ बारिश जो आए
 समझ लेना बूँदों में मैं हूँ
 सुबह धूप तुम को सताए
 समझ लेना किरणों में मैं हूँ
 ♪
 किसी रोज़ बारिश जो आए
 समझ लेना बूँदों में मैं हूँ
 सुबह धूप तुम को सताए
 समझ लेना किरणों में मैं हूँ
 कुछ कहूँ या ना कहूँ
 तुम मुझ को सदा सुनते रहना
 बस इतना है तुम से कहना
 बस इतना है तुम से कहना
 बस इतना है तुम से कहना
 बस इतना है तुम से कहना
 ♪
 हवाओं में लिपटा हुआ मैं
 गुज़र जाऊँगा तुम को छू के
 अगर मन हो तो रोक लेना
 ठहर जाऊँगा इन लबों पे
 ♪
 हवाओं में लिपटा हुआ मैं
 गुज़र जाऊँगा तुम को छू के
 अगर मन हो तो रोक लेना
 ठहर जाऊँगा इन लबों पे
 मैं दिखूँ या ना दिखूँ
 तुम मुझ को महसूस करना
 बस इतना है तुम से कहना
 बस इतना है तुम से कहना
 बस इतना है तुम से कहना
 बस इतना है तुम से कहना
 मैं रहूँ या ना रहूँ
 तुम मुझ में कहीं बाक़ी रहना
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:09
Key
6
Tempo
136 BPM

Share

More Songs by Armaan Malik

Albums by Armaan Malik

Similar Songs