Meri Kahani
1
views
Lyrics
झूला झुलाए ये पनघट नदिया किनारे ये आँगन निंदिया तू आना हवा के संग मुझको भी तू दिखाना अपने रंग सुनो, मेरे दिल जानी, ये कहानी, मानी एक दिन मेरे संग ये जहाँ था मेरा कुछ और तेरा भी अरमाँ जाने दिल में क्या कुछ ये बसा था ये मेरी है कहानी ये मेरी कहानी ♪ झूला झुलाए ये पनघट नदिया किनारे ये आँगन निंदिया तू आना हवा के संग मुझको भी तू दिखाना अपने रंग तेरा-मेरा गलियों में यूँ फिरना फिरते-फिरते रातों को यूँ थकना थक के नानी की गोदी में सोना परियों के देस जा के ना आना ये मेरी है कहानी ये मेरी कहानी ♪ कोई फ़िकर थी, ना कोई बहाना मुट्ठी में था जैसे ज़माना कच्ची ज़ुबाँ में वो गीत गाना नए खिलौने सब को दिखाना माँग लिया ज़िंदगी से ज़्यादा छिन गया वो जिसने किया वादा कौन लाए वो पल, जो सुहाने बीते थे जो वो गुज़रे ज़माने ये मेरी है कहानी ये मेरी है कहानी ♪ Whoa, la-la-la La-la-la-la, la-la-la La-la-la La-la-la-la, la-la-la
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:12
- Key
- 4
- Tempo
- 145 BPM