Tu Jo Nahi Hai Yaha
4
views
Lyrics
दिल, तू उदास आज हो ले फ़िर दिल, तू आज रो ले फ़िर ना समझे थे वो, ना समझेंगे कभी ना आए थे वो, ना आएँगे कभी ♪ बहता सागर, बहती आँखें क्या कह रहीं ये बता सब रुका है, सब थमा है, तू जो नहीं है यहाँ तू जो नहीं है यहाँ, तू जो नहीं है यहाँ तू जो नहीं है यहाँ, तू जो नहीं है यहाँ ♪ एक लम्हा ही काफ़ी था हमको सताने के लिए फ़िर ऐसा क्यूँ सोचा दिल को जलाने के लिए? याद तेरी आ रही फ़िर से, ओ, दिलरुबा जाँ मेरी जा रही हर वक़्त, हर लम्हा तू जो नहीं है यहाँ, तू जो नहीं है यहाँ तू जो नहीं है यहाँ, तू जो नहीं है यहाँ ♪ तुम्हें आना है, तुम आओगे रह ना पाओगे होके जुदा तुम धड़कन हो, तुम धड़कोगे तुम्हारा ही अब है इंतज़ार याद तेरी आ रही फ़िर से, ओ, दिलरुबा जाँ मेरी जा रही हर वक़्त, हर लम्हा ♪ फ़िर रोया दिल मेरा, देखे रस्ता तेरा आओगे मिलने तुम, कहता मुझसे आ तू क्यूँ नहीं है यहाँ? तू क्यूँ नहीं है यहाँ? तू क्यूँ नहीं है यहाँ? तू क्यूँ नहीं है यहाँ? आ, लौट आ, आ, लौट आ आ, लौट आ, आ, लौट आ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:55
- Key
- 9
- Tempo
- 107 BPM