Main Aur Meri Tanhai - Main Aur Meri Tanhai / Soundtrack Version

1 views

Lyrics

आवारा हैं गलियों में मैं और मेरी तन्हाई
 जाएँ तो कहाँ जाएँ
 जाएँ तो कहाँ जाएँ
 हर मोड़ पे रुस्वाई
 मैं और मेरी तन्हाई
 मैं और मेरी तन्हाई
 ये फूल से चेहरे हैं हँसते हुए गुलदस्ते
 कोई भी नहीं अपना बेगाने हैं सब रस्ते
 राहें हैं तमाशाई राही भी तमाशाई
 मैं और मेरी तन्हाई
 मैं और मेरी तन्हाई
 अरमान सुलगते हैं सीने में चिता जैसे
 क़ातिल नज़र आती है दुनिया की हवा जैसे
 रोती है मेरे दिल पर बजती हुई शहनाई
 मैं और मेरी तन्हाई
 मैं और मेरी तन्हाई
 आकाश के माथे पर तारों का चराग़ां है
 पहलू में मगर मेरे ज़ख्मों का गुलिस्तां है
 आँखों से लहू टपका दामन में बहार आई
 मैं और मेरी तन्हाई
 मैं और मेरी तन्हाई
 मैं और मेरी तन्हाई
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:12
Key
4
Tempo
128 BPM

Share

More Songs by Jagjit Singh

Albums by Jagjit Singh

Similar Songs