Mujhse Bichhad Ke Khush Rehte Ho

1 views

Lyrics

मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
 मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
 मेरी तरह तुम भी झूठे हो
 मेरी तरह तुम भी झूठे हो
 मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
 इक टहनी पे चाँद टिका था
 इक टहनी पे चाँद टिका था
 मैं ये समझा तुम बैठे हो
 मैं ये समझा तुम बैठे हो
 मैं ये समझा तुम बैठे हो
 उजले उजले फूल खिले थे
 उजले उजले फूल खिले थे
 बिलकुल जैसे तुम हँसते हो
 बिलकुल जैसे तुम हँसते हो
 बिलकुल जैसे तुम हँसते हो
 मुझको शाम बता देती है
 मुझको शाम बता देती है
 तुम कैसे कपड़े पहने हो
 तुम कैसे कपड़े पहने हो
 तुम कैसे कपड़े पहने हो
 तुम तनहा दुनिया से लड़ोगे
 तुम तनहा दुनिया से लड़ोगे
 बच्चों सी बातें करते हो
 बच्चों सी बातें करते हो
 बच्चों सी बातें करते हो
 मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
 मेरी तरह तुम भी झूठे हो
 मेरी तरह तुम भी झूठे हो
 मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो

Audio Features

Song Details

Duration
06:22
Key
11
Tempo
140 BPM

Share

More Songs by Jagjit Singh

Albums by Jagjit Singh

Similar Songs