Kabhi Khushi Kabhie Gham
2
views
Lyrics
कभी ख़ुशी, कभी ग़म ना जुदा होंगे हम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ♪ मेरी साँसों में तू है समाया मेरा जीवन तो है तेरा साया मेरी साँसों में तू है समाया मेरा जीवन तो है तेरा साया तेरी पूजा करूँ मैं तो हर-दम ये हैं तेरे करम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ना जुदा होंगे हम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ♪ मेरी साँसों में तू है समाया मेरा जीवन तो है तेरा साया तेरी पूजा करूँ मैं तो हर-दम ये हैं तेरे करम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ना जुदा होंगे हम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ♪ सुब्ह-ओ-शाम चरणों में दिए हम जलाएँ देखें, जहाँ भी देखें, तुझ को ही पाएँ ओ-ओ, सुब्ह-ओ-शाम चरणों में दिए हम जलाएँ देखें, जहाँ भी देखें, तुझ को ही पाएँ इन लबों पे तेरा, बस तेरा नाम हो इन लबों पे तेरा, बस तेरा नाम हो प्यार दिल से कभी भी ना हो कम ये हैं तेरे करम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ना जुदा होंगे हम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ♪ ये घर नहीं है, मंदिर है तेरा इस में सदा रहे तेरा बसेरा ओ-ओ, ये घर नहीं है, मंदिर है तेरा इस में सदा रहे तेरा बसेरा ख़ुशबुओं से तेरी ये महकता रहे ख़ुशबुओं से तेरी ये महकता रहे आए-जाए भले कोई मौसम ये हैं तेरे करम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ना जुदा होंगे हम कभी ख़ुशी, कभी ग़म मेरी साँसों में तू है समाया मेरा जीवन तो है तेरा साया मेरी साँसों में तू है समाया मेरा जीवन तो है तेरा साया तेरी पूजा करूँ मैं तो हर-दम ये हैं तेरे करम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ना जुदा होंगे हम कभी ख़ुशी, कभी ग़म ♪ कभी ख़ुशी, कभी ग़म ना जुदा होंगे हम कभी ख़ुशी, कभी ग़म
Audio Features
Song Details
- Duration
- 07:51
- Key
- 1
- Tempo
- 101 BPM