Kaabil Hoon (From "Kaabil")
2
views
Lyrics
तेरे मेरे सपने सभी तेरे मेरे सपने सभी बंद आँखों के ताले में हैं चाबी कहाँ ढूँढें बता? वो चाँद के प्याले में हैं फिर भी सपने कर दिखाऊँ सच तो कहना बस यही मैं तेरे काबिल हूँ या तेरे काबिल नहीं मैं तेरे काबिल हूँ या तेरे काबिल नहीं तेरे मेरे सपने सभी तेरे मेरे सपने सभी बंद आँखों के ताले में हैं चाबी कहाँ ढूँढें बता? वो चाँद के प्याले में हैं फिर भी सपने कर दिखाऊँ सच तो कहना बस यही मैं तेरे काबिल हूँ या तेरे काबिल नहीं मैं तेरे काबिल हूँ या तेरे काबिल नहीं ये शरारतें, ये मस्तियाँ अपना यही अंदाज़ है हो, समझाएं क्या? कैसे कहें? जीने का इसमें राज़ है धड़कन कहाँ ये धड़कती है दिल में तेरी आवाज़ है अपनी सब खुशियों का अब तो ये आगाज़ है तेरे मेरे सपने सभी तेरे मेरे सपने सभी बंद आँखों के ताले में हैं चाबी कहाँ ढूँढें बता? वो चाँद के प्याले में हैं फिर भी सपने कर दिखाऊँ सच तो कहना बस यही मैं तेरे काबिल हूँ या तेरे काबिल नहीं मैं तेरे काबिल हूँ या तेरे काबिल नहीं सागर की रेत पे दिल को जब ये बनायेंगी मेरी उँगलियाँ तेरे नाम को ही पुकार के खन्नकेंगी मेरी चूड़ियाँ तुझमे अदा ऐसी है आज उड़ती हो जैसे तितलियाँ फीकी अब ना होंगी कभी ये रंगीनियाँ तेर मेरे सपने सभी बंद आँखों के ताले में हैं चाबी कहाँ ढूँढें बता? वो चाँद के प्याले में हैं फिर भी सपने कर दिखाऊँ सच तो कहना बस यही मैं तेरे काबिल हूँ या तेरे काबिल नहीं मैं तेरे काबिल हूँ या तेरे काबिल नहीं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:14
- Key
- 11
- Tempo
- 90 BPM
Share
More Songs by Jubin Nautiyal
Albums by Jubin Nautiyal
Similar Songs
Tujhe Kitna Chahein Aur (Film Version)
Jubin Nautiyal
Bawara Mann (From "Jolly Ll.B 2")
Jubin Nautiyal
Humnava Mere (From "Humnava Mere")
Jubin Nautiyal
Shri Krishna Govind Hare Murari
Jubin Nautiyal
Tu Banke Hawa (From "Dhokha Round D Corner")
Jubin Nautiyal
Tujhe Kitna Chahein Aur (Film Version) [From "Kabir Singh"]
Jubin Nautiyal