Meri Maa Ke Barabar Koi Nahi (From "Meri Maa Ke Barabar Koi Nahi")

3 views

Lyrics

ऊँचा है भवन, ऊँचा मंदिर
 ऊँची है शान, मैया, तेरी
 चरणों में झुकें बादल भी तेरे
 पर्वत पे लगे शैया तेरी
 हे कालरात्रि, हे कल्याणी
 तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 (मेरी माँ के बराबर कोई नहीं)
 तेरी ममता से जो गहरा हो
 ऐसा तो सागर कोई नहीं
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 (मेरी माँ के बराबर कोई नहीं)
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 (मेरी माँ के बराबर कोई नहीं)
 ♪
 जैसे धारा और नदिया, जैसे फूल और बगिया
 मेरे इतना ज़्यादा पास है तू
 जब ना होगा तेरा आँचल, नैना मेरे होंगे जल-थल
 जाएँगे कहाँ फिर मेरे आँसू?
 दुख दूर हुआ मेरा सारा
 अँधियारों में चमका तारा
 नाम तेरा जब भी है पुकारा
 सूरज भी, यहाँ है चंदा भी
 तेरे जैसा उजागर कोई नहीं
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 (मेरी माँ के बराबर कोई नहीं)
 हे कालरात्रि, हे कल्याणी
 तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 (मेरी माँ के बराबर कोई नहीं)
 ♪
 तेरे मंदिरों में, माई, मैंने ज्योत क्या जलाई
 हो गया मेरे घर में उजाला
 क्या बताऊँ तेरी माया, जब कभी मैं लड़खड़ाया
 तूने दस भुजाओं से सँभाला
 खिल जाती है सूखी डाली
 भर जाती है झोली ख़ाली
 तेरी ही मेहर है, मेहरावाली
 ममता से तेरी बढ़ के, मैया
 मेरी तो धरोहर कोई नहीं
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 (मेरी माँ के बराबर कोई नहीं)
 हे कालरात्रि, हे कल्याणी
 तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 (मेरी माँ के बराबर कोई नहीं)
 तेरी ममता से जो गहरा हो
 ऐसा तो सागर कोई नहीं
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 (मेरी माँ के बराबर कोई नहीं)
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 
 माँ, मेरी माँ
 माँ, मेरी माँ
 माँ, मेरी माँ
 मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:58
Key
6
Tempo
81 BPM

Share

More Songs by Jubin Nautiyal

Albums by Jubin Nautiyal

Similar Songs