Pehle Pyaar Ka Pehla

3 views

Lyrics

पहले प्यार का पहला ग़म
 पहले प्यार का पहला ग़म
 पहली बार हैं आँखें नम
 पहला है तनहाई का ये मौसम
 आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
 ♪
 पहले प्यार का पहला ग़म
 पहली बार हैं आँखें नम
 पहला है तनहाई का ये मौसम
 आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
 ♪
 हमने थे देखे साथ जो मिलके
 सपने रूठ गए
 सारे खिलौने काँच के निकले
 छन से टूट गए
 अब हम हैं, तनहाई है
 अब हम हैं, तनहाई है
 एक उदासी छाई है
 धड़कन भी है जैसे मद्धम-मद्धम
 आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
 ♪
 तुम जो नहीं तो दुनिया हमको
 अच्छी नहीं लगती
 तुम जो नहीं तो बात कोई हो
 सच्ची नहीं लगती
 हमने दिल को समझाया
 हमने दिल को समझाया
 १०० बातों से बहलाया
 लेकिन दिल का दर्द नहीं होता कम
 आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
 ♪
 पहले प्यार का पहला ग़म
 पहली बार हैं आँखें नम
 पहला है तनहाई का ये मौसम
 आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:58
Key
10
Tempo
142 BPM

Share

More Songs by Kavita Krishnamurthy

Similar Songs