Sinner
4
views
Lyrics
Okay, ayy (Okay, ayy) King is in the building हाथों में जाम है हम रोज़ पीते हैं, पर दिल नहीं भरा झेले नुक्सान हैं पर किसी का छीन अपना फ़ायदा नहीं करा (Ayy, ayy, brrah!) हाथों में जाम है, हम रोज़ पीते हैं, पर दिल नहीं भरा Hey, hey, hey झेले नुक्सान हैं, पर किसी का छीन अपना फ़ायदा नहीं करा Hey, hey, hey क़त्ल-ए-आम है, जिन्होंने भी पीछे मेरे वार है करा Hey, hey, hey मुझपे इल्ज़ाम है कि मैंने फ़िर से सच्चा प्यार नहीं करा Hey आज मुझे सब कुछ दे रहे हो कल मुझसे सब कुछ ले लोगे मैं पूछता रहूँगा कि गलती क्या पर मुझसे तुम कुछ भी ना बोलोगे बस तभी मैं दूर ही रहता हूँ दिल से ही लिखता और कहता हूँ कि जो है बना ख़ुद zero से उससे अब क्या ही तुम ले लोगे? कि मेरे जैसा मैं बस एक, मैं हूँ चीज़ आखिरी ये घमंड नहीं है, जानाँ, ये है बात यार की कि मैं चला जो, मेरे साथ दुनिया सारी चल पड़ी तो वो भी छोड़ आ गई थी गलियाँ अपने यार की जीना हराम है वो ग़ुस्सा होके कहती, "राजा नहीं मिला" यही अंजाम है कि मैंने फ़िर से सच्चा प्यार नहीं करा (Ayy, ayy, brrah!) हाथों में जाम है, हम रोज़ पीते हैं, पर दिल नहीं भरा Hey, hey, hey झेले नुक्सान हैं, पर किसी का छीन अपना फ़ायदा नहीं करा Hey, hey, hey क़त्ल-ए-आम है, जिन्होंने भी पीछे मेरे वार है करा Hey, hey, hey मुझ पे इल्ज़ाम है कि मैंने फ़िर से सच्चा प्यार नहीं करा Hey हम भी थे झाँक रहे, दुनिया को पैसे से टाप रहे कल थी दिल्ली वाली साथ तो आज जयपुर वाली बैठ के ताक रहे कमरे की चारदीवारी से होके निकले, आज five star नाप रहे After party होती ऐसी कि सारी बंदियों के मुँह पे हो, "बाप रे" मानो मेरी, रखना मुझसे थोड़ा फ़ासला होगा एक ही इशारा, चल पड़ेगा क़ाफ़िला बेदिली भी कर ली मैंने, पूरी दुनिया से लड़ा जो मेरे अंदर के भगवान से शैतान आ मिला लगा दी आग भी ये दुनिया फुक गई, पर राजा नहीं जला और उसके बाद भी वो ग़ुस्सा होके कहती, "राजा नहीं मिला" (Ayy, ayy, brraah!) हाथों में जाम है, हम रोज़ पीते हैं, पर दिल नहीं भरा Hey, hey, hey झेले नुक्सान हैं, पर किसी का छीन अपना फ़ायदा नहीं करा Hey, hey, hey क़त्ल-ए-आम है, जिन्होंने भी पीछे मेरे वार है करा Hey, hey, hey मुझ पे इल्ज़ाम है कि मैंने फ़िर से सच्चा प्यार नहीं करा Hey
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:49
- Key
- 5
- Tempo
- 63 BPM