Jaane Ye Kya Hua (From "Karthik Calling Karthik")
1
views
Lyrics
जाने ये क्या हुआ, जाने ये क्या हुआ हम-दोनों का यूँ मिलना, ऐसे पास आना जाने ये क्या हुआ, जाने ये क्या हुआ अब हर पल अंजाना है, देखो होना है और क्या? जाने क्यूँ लगता है धीरे से, हौले से गीत कोई दिल है गा रहा जाने क्यूँ लगता है अब जैसे हर लम्हा, हर पल है मुस्कुरा रहा जाने क्यूँ लगता है धीरे से, हौले से गीत कोई दिल है गा रहा जाने क्यूँ लगता है अब जैसे हर लम्हा, हर पल है मुस्कुरा रहा ♪ तुम्हें है पता? मैंने पहली बार जो देखा तुम्हें मुझे ये लगा, चाहूँ भी तो कैसे पा सकूँगा तुम्हें हो, सपना था एक दिन तो मैं हूँ, तुम हो तुम धीरे से बोलो तुमको अपना माना है, देखो होना है और क्या? जाने क्यूँ लगता है धीरे से, हौले से गीत कोई दिल है गा रहा जाने क्यूँ लगता है अब जैसे हर लम्हा, हर पल है मुस्कुरा रहा ♪ कहूँ क्या भला? तुम्ही को तो मैं चाहता हूँ सुनो, तुम्हें जो मिला, मैंने जाना मैं भी ज़िंदा हूँ सुनो, कहूँ मैं क्या तुमको? मैं हूँ, तुम हो बस इतना सुन लो तुमपे कोई दीवाना है, होना है और क्या? जाने ये क्या हुआ (जाने क्यूँ लगता है धीरे से, हौले से गीत कोई दिल है गा रहा) जाने ये क्या हुआ अब हर पल अंजाना है, देखो होना है और क्या?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:02
- Key
- 7
- Tempo
- 101 BPM