Kal Ki Hi Baat Hai (From "Chhichhore")

1 views

Lyrics

कल की ही बात है
 ♪
 कल की ही बात है
 बाँहों में पहली बार आया था तू
 जिन से अनजान था
 वो सारे जज़्बात लाया था तू
 ♪
 मुस्कानों में तेरी लिपटी थी सौगातें
 होंठों पे खामोशी, आँखों में हज़ार बातें
 वीराने में बहार लाया था तू
 बाँहों में पहली बार आया था तू
 कल की ही बात है
 ♪
 कल की ही बात है
 कल की ही बात है
 ♪
 होंगे मेरे अच्छे करम, जिनका सिला यूँ मिला
 क़ाबिल तेरे था मैं नहीं, फिर भी मुझे तू मिला
 ♪
 होंगे मेरे अच्छे करम, जिनका सिला यूँ मिला
 क़ाबिल तेरे था मैं नहीं, फिर भी मुझे तू मिला
 तेरे आगे लगते हैं बेमानी सब नाते
 जिस तरह सूरज के एवज़ में तमाम रातें
 कहाँ से इतना प्यार लाया था तू?
 बाँहों में पहली बार आया था तू
 कल की ही बात है
 ♪
 कल की ही बात है
 कल की ही बात है
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:00
Key
1
Tempo
108 BPM

Share

More Songs by KK

Albums by KK

Similar Songs