Kya Mujhe Pyar Hai (Remix)
1
views
Lyrics
क्यूँ आजकल नींद कम ख्वाब ज़्यादा है लगता खुदा का कोई नेक इरादा है कल था फकीर आज दिल शहज़ादा है लगता खुदा का कोई नेक इरादा है क्या मुझे प्यार है या कैसा खुमार है या क्या मुझे प्यार है या कैसा खुमार है या पत्थर के इन रस्तों पे फूलों की इक चादर है जब से मिले हो हमको बदला हर इक मंज़र है देखो जहां में नीले-नीले आसमां तले रंग नये नये हैं जैसे घुलते हुए सोए से ख्वाब मेरे जागे तेरे वास्ते तेरे ख़यालों से हैं भीगे मेरे रास्ते क्या मुझे प्यार है या कैसा खुमार है या क्या मुझे प्यार है या कैसा खुमार है या तुम क्यों चले आते हो हर रोज इन ख्वाबों में चुपके से आ भी जाओ इक दिन मेरी बाहों में तेरे ही सपने अंधेरों में, उजालों में कोई नशा है तेरी आँखों के प्यालों में तू मेरे ख्वाबों में, जवाबों में, सवालों में हर दिन चुरा तुम्हें मैं लाता हूँ ख्यालों में क्या मुझे प्यार है या कैसा खुमार है या क्या मुझे प्यार है या कैसा खुमार है या
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:12
- Key
- 6
- Tempo
- 128 BPM