Pad Gaye Ji

3 views

Lyrics

तेरी पलकों की उधारी में बिक गए
 खो बैठे दिल, तेरे दिल में टिक गए
 तेरी पलकों की उधारी में बिक गए
 खो बैठे दिल, तेरे दिल में टिक गए
 छप गयी ख़बर ये अखब़ार में
 छप गयी ख़बर ये अखब़ार में
 पड़ गए जी, पड़ गए जी
 हम पड़ गए तेरे प्यार में
 तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
 तेरी साँसों की रजाई में छिप गए
 ओ, दुआ तेरे हम तकिये पे लिख गए
 हो गयी सहर इसी इज़हार में
 हो गयी सहर इसी इज़हार में
 पड़ गए जी, पड़ गए जी
 हम पड़ गए तेरे प्यार में
 तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
 हया शर्म से छोड़ी हमने ऐसी यारी
 की जलती है जो देखती है class सारी
 हया शर्म से छोड़ी हमने ऐसी यारी
 की जलती है जो देखती है class सारी
 दीवारों पे भी लिख दिया तेरा नाम
 हम तो जी तक रहे खुलेआम
 कह रहे भरे बाज़ार में
 कह रहे भरे बाज़ार में
 पड़ गए जी, हम पड़ गए तेरे प्यार में
 तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
 खिल ही जाती हूँ जी धूप से Summer में
 जो रेंगती है उंगलियाँ तेरी कमर में
 खिल ही जाती हूँ जी धुप से Summer में
 जो रेंगती है उंगलियाँ तेरी कमर में
 तेरे ही संग बह रहे महीने साल
 हम तो जी तंग लिए तेरे नाल
 मिल गयी डगर मजधार में
 मिल गयी डगर मजधार में
 पड़ गए जी, पड़ गए जी
 हम पड़ गए तेरे प्यार में
 तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
 तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:39
Key
11
Tempo
130 BPM

Share

More Songs by KK

Albums by KK

Similar Songs