Pyaar Ke Pal - Unplugged

1 views

Lyrics

हम रहें या ना रहें कल
 कल याद आएँगे ये पल
 पल, ये हैं प्यार के पल
 चल, आ, मेरे संग चल
 चल, सोचें क्या?
 छोटी सी है ज़िंदगी
 कल मिल जाए
 तो होगी ख़ुशनसीबी
 हम रहें या ना रहें
 याद आएँगे ये पल
 हम रहें या ना रहें कल
 कल याद आएँगे ये पल
 पल, ये हैं प्यार के पल
 चल, आ, मेरे संग चल
 चल, सोचें क्या
 छोटी सी है ज़िंदगी
 कल मिल जाए
 तो होगी ख़ुशनसीबी
 हम रहें या ना रहें
 याद आएँगे ये पल
 शाम का आँचल ओढ़ के आई
 देखो वो रात सुहानी
 आ, लिख दें हम दोनों मिल के
 अपनी ये प्रेम कहानी
 हम रहें या ना रहें
 याद आएँगे ये पल
 ♪
 दुनिया से है भला ये समाँ
 दीवारें डालें ना दरमियाँ
 दिलवालों के लिए है सदा
 देखो ना, फूलों से महक गुलसिताँ
 गुनगुनाती है हवा, साथ गाएँ हम
 डोलेगी नदी जहाँ
 बहते जाएँ हम, चल, मेरे सनम
 ♪
 ये कहाँ मिल गए हम?
 ये कहाँ मिल गए हम?
 आसमान भी लो हँस दिया
 ये कहाँ मिल गए हम?
 ये कहाँ मिल गए हम?
 आसमान भी लो हँस दिया
 हर नज़ारा भी खिल गया
 पर्वतों के रास्ते, रास्तों पे हम
 चाहतों के वास्ते
 चाहतों में हम, चल, मेरे सनम
 हम रहें या ना रहें
 याद आएँगे ये पल
 ♪
 Thank you, thank you so much
 Thank you, thank you, thank you
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:57
Key
4
Tempo
75 BPM

Share

More Songs by KK

Albums by KK

Similar Songs