Dil Ka Aalam (From "Aashiqui")
2
views
Lyrics
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे एक चेहरे ने बहुत... एक चेहरे ने बहुत प्यार से देखा मुझे दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे एक चेहरे ने बहुत... एक चेहरे ने बहुत प्यार से देखा मुझे दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे ♪ वो मेरे सामने बैठी है, मगर उस से कुछ बात ना हो पाई है मैं इशारा भी अगर करता हूँ इस में हम दोनों की रुसवाई है इस में हम दोनों की रुसवाई है दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे ♪ वो तो होठों से कुछ भी कहती नहीं उस की आँखों में एक कहानी है उस कहानी में नाम है मेरा मुझ पे क़ुदरत की मेहरबानी है मुझ पे क़ुदरत की मेहरबानी है दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे एक चेहरे ने बहुत... एक चेहरे ने बहुत प्यार से देखा मुझे दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:00
- Key
- 7
- Tempo
- 97 BPM