Kahan Ho Tum

1 views

Lyrics

कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 ♪
 हाय-हाय, हाय-हाय, हाय, चिकनी
 ♪
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 प्यार में तेरे यहाँ हम गुम
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 प्यार में तेरे यहाँ हम गुम
 हम दीवाने, हम मस्ताने, सारी दुनिया से अनजाने
 कोई जाने या ना जाने, ढूँढ रहे हैं सभी ठिकाने
 हम तो बजा के धुन, धुन, धुन, धुन, धुन
 ♪
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 ♪
 कोई ना समझे दर्द हमारा
 किसे सुनाएँ अपना ग़म?
 ढूँढें भी तो कहाँ किनारा?
 घर के रहे ना घाट के हम
 गली-गली में नाम के तेरे
 मचा है वोमा-वोम
 होय, गली-गली में नाम के तेरे
 मचा है वोमा-वोम
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम? ओय
 हाय-हाय, हाय-हाय, हाय, चिकनी (हाय, चिकनी)
 ♪
 अपना चेहरा किसे दिखाएँ?
 लगता है हम को डर
 हाल बुरा है, किसे बताएँ?
 हो ना जाएँ हम अंदर
 किसी को भी ना पता चले
 अब आ जाओ गुमसुम
 अरे, किसी को भी ना पता चले
 अब आ जाओ गुमसुम
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 प्यार में तेरे यहाँ हम गुम
 हम दीवाने, हम मस्ताने, सारी दुनिया से अनजाने
 कोई जाने या ना जाने, ढूँढ रहे हैं सभी ठिकाने
 हम तो बजा के धुन, धुन, धुन, धुन, धुन
 ♪
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:43
Key
5
Tempo
132 BPM

Share

More Songs by Kumar Sanu

Albums by Kumar Sanu

Similar Songs