Sanam Mere Humraaz
1
views
Lyrics
तुम हो, तुम हो, तुम ही हो सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) ♪ भूल ना जाना, दूर ना जाना ओ, जान-ए-जानाँ, प्यार निभाना भूल ना जाना, दूर ना जाना ओ, जान-ए-जानाँ, प्यार निभाना तुम हो, तुम हो, तुम ही हो तुम हो, तुम हो, तुम ही हो सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) भूल ना जाना, दूर ना जाना ओ, जान-ए-जानाँ, प्यार निभाना तुम हो, तुम हो, तुम ही हो सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) तू ही आरज़ू है तू ही जुस्तजू, तू है जुनूँ ♪ दिल की गली ये बड़ा तड़पाती है अहद-ए-वफ़ा में दग़ा दे जाती है हो, दिल की गली ये बड़ा तड़पाती है अहद-ए-वफ़ा में दग़ा दे जाती है दग़ा नहीं देना, सज़ा नहीं देना साहिल पे ला के डुबा नहीं देना तुम हो, तुम हो, तुम ही हो सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) ♪ है कच्चे धागे से नाज़ुक मोहब्बत ये टूट जाए ना, करना हिफ़ाज़त है कच्चे धागे से नाज़ुक मोहब्बत ये टूट जाए ना, करना हिफ़ाज़त दोराहे पे ला के छोड़ नहीं देना वादा ये वफ़ा का तोड़ नहीं देना तुम हो, तुम हो, तुम ही हो सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) भूल ना जाना, दूर ना जाना ओ, जान-ए-जानाँ, प्यार निभाना तुम हो, तुम हो, तुम ही हो सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) सनम, मेरे हमराज़ (हमराज़) सनम, मेरे हमराज़ सनम, मेरे हमराज़
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:34
- Key
- 11
- Tempo
- 117 BPM