Sunona Sunona

2 views

Lyrics

पहले दिन जो मिलने तुम थे आए
 तुम थे कितने शरमाए-शरमाए
 तुम भी तो थे डरे-डरे घबराए
 जो कहना था वो कह ना पाए
 सुनो ना, सुनो ना, सुनो ना
 कहो ना, कहो ना, कहो ना
 ये कहना था, "बाँहों में आओ"
 ना अब झूठी बातें बनाओ
 पहले दिन जो मिलने तुम थे आए
 तुम थे कितने शरमाए-शरमाए
 तुम भी तो थे डरे-डरे घबराए
 जो कहना था वो कह ना पाए
 सुनो ना, सुनो ना, सुनो ना
 कहो ना, कहो ना, कहो ना
 ये कहना था, "बाँहों में आओ"
 ना अब झूठी बातें बनाओ
 ♪
 जो पहले-पहल तुम मिले थे
 हमें तुमसे कुछ पूछना था
 हो, जो पहले-पहल तुम मिले थे
 हमें तुमसे कुछ पूछना था
 सवाल ऐसा क्या था सुने तो
 के जो दिल में ही रह गया था
 के जो दिल में ही रह गया था
 सुनो ना, सुनो ना, सुनो ना
 कहो ना, कहो ना, कहो ना
 "सदा क्या हमारे रहोगे?"
 पता था यही तुम कहोगे
 पहले दिन जो मिलने तुम थे आए
 तुम थे कितने शरमाए-शरमाए
 अरे, तुम भी तो थे डरे-डरे घबराए
 जो कहना था वो कह ना पाए
 हे, सुनो ना, सुनो ना, सुनो ना
 कहो ना, कहो ना, कहो ना
 ये कहना था, "बाँहों में आओ"
 ना अब झूठी बातें बनाओ
 ♪
 बहुत याद आती है हमको
 वो पहली मुलाक़ात अपनी
 बहुत याद आती है हमको
 वो पहली मुलाक़ात अपनी
 हमारी तरह तुम भी चुप थे
 ना कह पाए तुम बात अपनी
 ना कह पाए तुम बात अपनी
 सुनो ना, सुनो ना, सुनो ना
 कहो ना, कहो ना, कहो ना
 "तुम्हें हमसे है प्यार कितना?"
 समुंदर में पानी है जितना
 पहले दिन जो मिलने तुम थे आए
 तुम थे कितने शरमाए-शरमाए
 अरे, तुम भी तो थे डरे-डरे घबराए
 जो कहना था वो कह ना पाए
 सुनो ना, सुनो ना, सुनो ना
 कहो ना, कहो ना, कहो ना
 ए, ये कहना था, "बाँहों में आओ"
 ना अब झूठी बातें बनाओ
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:13
Key
7
Tempo
114 BPM

Share

More Songs by Kumar Sanu

Albums by Kumar Sanu

Similar Songs