Zindagi Ko Bina Pyaar - Jhankar
10
views
Lyrics
ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे? महबूब की आँखों में बड़ी बात है, प्यारे ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे? महबूब की आँखों में बड़ी बात है, प्यारे आते हैं ज़मीं पर कभी ये चाँद-सितारे? आते हैं ज़मीं पर कभी ये चाँद-सितारे? महबूब की आँखों में बड़ी बात है, प्यारे ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे? ♪ ...बड़ी बात है, प्यारे महबूब की आँखों में बड़ी बात है, प्यारे ♪ इस उम्र में बन जाएगी कोई तो कहानी हो-हो, तनहा नहीं कटती है ये मदहोश जवानी कोई नया दिलबर चुनो, कितनी हसीन रात है चुपके कोई धड़कन सुनो, कह दो जो दिल में बात है मिलते हैं नसीबों से ये बाँहों के सहारे मिलते हैं नसीबों से ये बाँहों के सहारे महबूब की आँखों में बड़ी बात है, प्यारे ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे? ♪ बन जाओ किसी के, किसी को अपना बना लो पलकों के झरोखों में कोई सपना सजा लो यादों में तुम खोए रहो सारे जहाँ को भूल के ज़ुल्फ़ों तले सोए रहो भीगे लबों को चूम के नज़रों में बसा लो सभी रंगीन नज़ारे नज़रों में बसा लो सभी रंगीन नज़ारे महबूब की आँखों में बड़ी बात है, प्यारे आते हैं ज़मीं पर कभी ये चाँद-सितारे? आते हैं ज़मीं पर कभी ये चाँद-सितारे? महबूब की आँखों में बड़ी बात है, प्यारे ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:59
- Key
- 6
- Tempo
- 121 BPM