Kaisi Tanhai

1 views

Lyrics

बादलों के सहरे पे लहराती है आँचल वह कभी
 चंदा शरमाये छुप जाए रुक जाए ऐसे वह कहीं
 बनाके दीवाना कुछ तुम कुछ वह कुछ ज़माना
 वो हो हो
 यह तन्हाई है कैसी रुत आयी है
 जुदा हो जायूँ में अभी सनम हरजाई है
 गुमसुम रहती है यह तनहा रहती है
 सात रंग धलके अपना रंग बदलती है
 धरती नदिया खुला आसमान
 अजब यह अफसाना किसे क्या बतलाना
 समझ न आये तोह दीयों बस इतना कर जाना
 हर एक दिल में रहती है
 ऐसी अरमान कोई
 ऐसे पल भी आ कुछ देके लेके जाए सोचे न कभी
 जरा वह सुन जा न
 दुनिया फिर आज चली है कहाँ
 धीरे जा रे धीरे जा
 चलता जा रुक नहीं
 कौन है कहाँ है भई यह किसको है पड़ी
 औ यह ज़माना कैसा आजमाना
 कुछ भी बनाके दास्ताँ
 नज़र से पार हुआ है, दिल से यार हुआ है
 समझके प्यार जिसे यह दिल बेज़ार हुवा
 इक पल खिलती है यह फिर मुरझाती है
 कौन जाने करके ऐसा क्या दिखलाती है
 धरती नदिया खुला आसमान, वो हो हो
 लेहराके दिल बहला ले जा
 हसना तोह है
 एक बहाने से भड़के तो
 यह दुनिया कुछ नहीं
 समझ के समझाना कुछ तुम कुछ हम कुछ ज़माना
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:54
Key
6
Tempo
88 BPM

Share

More Songs by Lucky Ali

Albums by Lucky Ali

Similar Songs